लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए दिल्ली में बीजेपी (BJP) ने सोमवार को संकल्प पत्र (Manifesto) जारी कर दिया. पीएम मोदी (PM Modi), राजनाथ सिंह, अमित शाह (Amit Shah) समेत दिग्गज नेता इस दौरान मौजूद रहे. घोषणापत्र में बीजेपी ने आतंकवाद (Terrorism) और घुसपैठ पर जीरो टॉलेरेंस का ऐलान किया. छोटे किसानों और व्यापारियों को पेंशन का वादा भी किया. वहीं, बीजेपी के संकल्प पत्र को कांग्रेस ने झांसा पत्र बताया है. अहमद पटेल ने कहा कि बेहतर होता बीजेपी माफीनामा जारी कर देती. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की. इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने एक बार फिर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब किया. बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत में घुसे के एफ 16 (F16) गिराने के ठोस सबूत रखे सामने.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
BJP released its manifesto in Delhi for lok sabha elections 2019 on Monday. The manifesto of BJP is named as the Sankalp Patra. During the launch of BJP manifesto, PM Modi, Amit Shah, Rajnath Singh were present.In the BJP manifesto, the issues related to nationalism are dominating. In the manifesto of BJP, agendas like the security policy on Terrorism, the resolution of the National security, Intruders problem, the Citizenship Amendment Bill, J & K, Article 370 and Article 35 A are included. IAF once again exposes the lie of Pakistan today. IAF showed the strong evidences that F16 fighter jet was used by PAK after Balakot air strike.