scorecardresearch
 
Advertisement

BJP सांसद राजीव रूडी का बयान, चमकी बुखार से लीची को न करें बदनाम

BJP सांसद राजीव रूडी का बयान, चमकी बुखार से लीची को न करें बदनाम

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से अब तक 142 बच्चों की मौत हो गई है. आज 4 और बच्चों की जान  गई है. मासूमों की मौत का मामला अब संसद में भी उठा है. बीजेपी सांसद राजीव रूडी ने अजीबोगरीब सवाल कर दिया. राजीव रूडी ने कहा कि कहीं ये लीची को बदनाम करने की साजिश तो नहीं. मीडिया रिपोर्ट से बिहार सरकार घबराई हुई है. दरअसल, मुजफ्फरपुर अस्पताल में पहरा बैठाया गाय है. मीडिया कर्मियों को अस्पताल में घुसने से रोका जा रहा है. बच्चों की मौत पर बिहार के मुख्य़मंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साधी हुई है. मीडिया के सवालों पर बिना जवाब दिए ही निकल गए. रामविलास पासवान के नामांकन के वक्त मीडिया की मौजूदगी पर मुख्यमंत्री भड़क गए. उन्होंने मीडिया पर मर्यादा उल्लंघन का आरोप लगाया.

142 children died in Muzaffarpur beacuse of Acute encephalitis syndrome also known as Chamki fever. However any of the government is in the situation to answers the questions of these death. But BJP MP Rajiv Pratap Rudy has a different question to answer from all these questions. Rudy said that it was unfair to claim that eating litchis is the cause for the outbreak of encephalitis in Bihar. It is amusing to believe that litchi is the cause for encephalitis, he added.

Advertisement
Advertisement