मुंबई में गणपति विसर्जन के मौके पर सितारों का मेला लगा, जमकर झूमे सलमान खान. बहन अर्पिता के घर गणपति विसर्जन में सलमान खान ने हिस्सा लिया. आरती में भी हुए शामिल. शिल्पा शेट्टी ने भी गणपति विसर्जन में हिस्सा लिया. अंबानी के घर गणेश पूजा में सितारों का मेला लग गया. इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज पूजा में शामिल हुए. जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर के गर्भगृह में घुसी एक महिला, पुजारियों के साथ की तू-तू मैं-मैं. पुणे में 25 हजार महिलाओं ने एक साथ गणपति की आरती उतारी. पिछले 32 सालों से जारी है ये भव्य परंपरा. देखिए 100 शहर 100 खबर.
Bollywood stars joined the occasion of Ganpati Visarjan in Mumbai, Salman Khan danced a lot during visarjan. Salman Khan joined the Ganpati Visarjan at the home of his sister, Arpita. Many bollywood stars also joined the moment. Twenty five thousands women worshiped the Lord Ganesha in Pune. This ritual is being followed from last 32 years. Watch 100 Shahar 100 Khabar.