लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर सरकार के साथ खड़ी शिवसेना ने मारी पल्टी- राज्यसभा में बिल का करेगी विरोध. शिवसेना ने फिर दिया मोदी-शाह को गच्चा, उद्धव बोले- सवालों का जवाब देंगे तभी समर्थन में वोटिंग. नागरिकता संशोधन बिल पर जेडीयू में फूट- पार्टी ने बिल का किया समर्थन- उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का विरोध. नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने प्रशांत किशोर के बयान को बताया निजी, बोले- पार्टी का नागरिकता संशोधन बिल को समर्थन. दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने JDU दफ्तर में की तोड़फोड़, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया धोखेबाज.
In a telling blow to Modi Government, Shiv Sena has taken a U-turn from supporting Citizenship Amendment Bill 2019. Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray said his party may not support the legislation in the Rajya Sabha. Watch the video to keep a tab on other important news.