scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: देश में कोरोना वायरस से हड़कंप, अबतक 120 लोगों में वायरस की पुष्टि

100 खबर: देश में कोरोना वायरस से हड़कंप, अबतक 120 लोगों में वायरस की पुष्टि

देश में कोरोना वायरस से हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के कहर के चलते, 23 राज्यों में स्कूल कॉलेज किए गए बंद. अबतक 120 लोगों में वायरस की हुई पुष्टि. दिल्ली में कोरोना के अब तक 7 मरीज, इनमें से एक की मौत, 2 ठीक होकर घर लौटे. कोरोना को लेकर सरकार सतर्क, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंत्रियों के साथ की बैठक. सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से की अपील, फिलहाल टाल दिए जाएं शादी समारोह. केजरीवाल ने कोरोना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जाने हालात. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में जिम, नाइट क्लब और स्पा को 31 मार्च तक बंद करने के दिए आदेश. सीएम केजरीवाल ने फिलहाल 50 से ज्यादा लोगों के एक साथ जुटने पर लगाया प्रतिबंध, दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर बसों के साथ ही ISBT टर्मिनल पर आने वाली सभी बसों के अंदर केमिकल का छिड़काव. 100 शहर 100 खबर में देखिए अब तक की ताजा खबरें.

Coronavirus continues to haunt India. COVID-19 extended its footprint in India on Monday with the eastern state of Odisha reporting its first coronavirus patient and one new case each in Ladakh, Jammu and Kashmir, and Kerala, taking the total count to 120. Centre and states are leaving no stone unturned to continue their fight with the deadly virus. Gyms, cinema halls, swimming pools and other places were closed in many states. Adding to its restrictions, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said no religious, social, cultural and political gathering of over 50 people would be allowed in Delhi till March 31. Watch the top headlines in 100 Shahar 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement