scorecardresearch
 
Advertisement

100 बड़ी खबर: स्वास्थ्य मंत्रालय तक पहुंचा कोरोना, गार्ड हुआ संक्रमित

100 बड़ी खबर: स्वास्थ्य मंत्रालय तक पहुंचा कोरोना, गार्ड हुआ संक्रमित

देशभर में कोरोना वायरस कहर देखा जा रहा है. करीब 27 हजार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना गीतकार, फ़िल्मकार और राजनेता से लेकर सरकारी दफ्तरों तक पहुंच गया है. ताजा मामला में स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी कार्यालय तक कोरोना पहुंच गया है. ओएसडी कार्यालय में एक गार्ड कोरोना संक्रमित हो गया है. दिल्ली के 3 बड़े अस्पतालों में कोरोना का संकट गहरा गया है. बाबू जगजीवन, राम अस्पताल में डॉक्टर्स समेत अब तक 44 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में भी नर्स कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. देखिए 100 शहर 100 खबर में कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.

Coronavirus havoc continues in India. Around 27 thousand people get infected and 872 people died across the country. An office guard of Health Minister Harsh Vardhan tested positive of COVID-19 on Saturday. He was posted at Health Minister OSD office. Watch the 100 Sahar 100 Khabar to get to know the latest developments on coronavirus.

Advertisement
Advertisement