scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर में देखें कोरोना से जुड़े जरूरी अपडेट्स

100 शहर 100 खबर में देखें कोरोना से जुड़े जरूरी अपडेट्स

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार 985 तक पहुंच चुकी है और अबतक 603 लोगों ने जान जा चुकी है, वहीं 3 हजार 3252 लोग ठीक भी हुए हैं .पिछले 24 घंटे में कोरोना के 945 मरीज मिले, 44 शख्स ने तोड़ा दम, एक दिन में 705 मरीज हुए ठीक. स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान- 14 दिन में 61 जिलों में नहीं मिला कोरोना का कोई संक्रमित .ICMR का बयान- अबतक 4 लाख 49 हजार 810 लोगों की हो चुकी है जांच .कोरोना से लड़ने के लिए 5 वैक्सीन पर किया जा रहा है काम, ICMR ने दी जानकारी. ICMR ने फिलहाल दो दिनों तक रैपिड टेस्ट करने से राज्यों को रोका, दो दिनों के बाद रैपिड टेस्ट किट के बारे में बताएंगे . 100 शहर 100 खबर में देखें कोरोना से जुड़े तमाम अपडेट्स.

Advertisement
Advertisement