scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर: कोरोना मरीजों की संख्या 33 हजार के पार, अब तक 1074 लोगों की मौत

100 खबर: कोरोना मरीजों की संख्या 33 हजार के पार, अब तक 1074 लोगों की मौत

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच गया है. 23 हजार 600 एक्टिव मामले की पुष्टि हुई है. अब तक देश में कोरोना से 1 हजार 74 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 हजार 300 से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. कोरोना वायरस से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. महाराष्ट्र में 9 हजार 900 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, 432 लोगों ने की मौत हुई है. गुजरात में भी कोरोना के मामले महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक आए हैं. यहां अब तक 4 हजार के ऊपर मामले सामने आ चुके हैं. देखिए 100 शहर 100 खबर.

Coronavirus cases climbed in India up to 33,000. In the last 24hrs, 66 more fatalities took place, taking the death toll to 1074. More than 23,000 active cases are across the country. 8,324 have been cured of coronavirus, and one patient migrated. The highest number of COVID-19 cases is in Maharashtra with 9,900 infections. The financial capital Mumbai is the worst affected city across the country with cases in the state surpassing 9000 and 400 deaths.

Advertisement
Advertisement