देश में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. देश में अब तक संक्रमितों की संख्या 4 हजार 200 का आंकड़ा पार कर चुकी है. पिछले 24 घंटे में 693 नए मरीज सामने आए हैं. देश में अब तक 110 से अधिक लोगों की जान ले चुका है कोरोना, पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत, मरने वालों में 73% पुरुष और 27% महिलाएं. कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले 34 फीसदी लोगों की उम्र 42 से 60 साल के बीच बताई जा रही है, वहीं 40 साल से कम उम्र के 47 फीसदी मामले सामने आए हैं. 100 शहर 100 खबर में देखिए अपने शहर से जुड़ी ताजा खबरें.
India has reported over 4000 positive cases of novel coronavirus, and 649 new cases in the last 24 hours. The death toll now in India stands at 111. Watch top headlines. Watch 100 Shahar 100 Khabar for the latest updates from your city.