देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर हुई 30, गाजियाबाद में मिला कोरोना का नया पॉजिटिव केस. कोरोना को हराने के लिए सरकार की युद्ध स्तर पर तैयारी, पीएमओ की हालात पर नजर, पीएम खुद कर रहे हैं इंतजाम की निगरानी. कोरोना के चलते मोदी का ब्रसेल्स दौरा टला, दिल्ली में पांचवी तक के स्कूल बंद. केंद्र ने कोरोना को लेकर जारी की एडवाइजरी, मंत्रियों का समूह भी लगातार एक्शन में. कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर सघन तलाश, इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की जबरदस्त पड़ताल. निर्भया के गुनहगारों को जारी हुआ चौथा डेथ वारंट, 20 मार्च को सुबह साढे पांच बजे दी जाएगी फांसी. दोषियों के नए डेथ वारंट पर मां आशा देवी ने जताई खुशी, कहा उम्मीद है इस बार जरूर मिलेगी फांसी.