देश में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना वायरस, अबतक 1478 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 35 की मौत हो चुकी है. कोरोना संकट पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि लोगों का सपोर्ट नहीं मिलने से स्थिति बिगड़ रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मरकज मामले पर अफसोस जताते हुए, कहा कि 1107 लोगों को क्वारंटीन में भेजा गया है. वहीं, अफसरों की लापरवाही को लेकर केजरीवाल बोले कि नपेंगे दोषी अधिकारी, धार्मिक सम्मेलन करने वालों पर दर्ज होगी FIR. कोरोना से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने भी पहल की है. बीस हजार कोच में बनाए जाएंगे तीन लाख बीस हजार बेड. तबलीगी जमात में शामिल कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 10 इंडोनेशिया के नागरिक, हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती हैं. 100 शहर 100 खबर में देखें अन्य बड़ी खबरें.
The spread of coronavirus in the country has created a panic across the nation. Around 1478 people are corona positive in the country, whereas 35 people have lost their lives to this deadly virus. The Indian Railways has taken an initiative to convert 20,000 coaches into isolation wards for coronavirus patients. Indian Railways on Tuesday said these coaches can accommodate up to 3.2 lakh possible beds.