scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबर में देखें कोरोना से जुड़ी तमाम अपडेट्स

100 खबर में देखें कोरोना से जुड़ी तमाम अपडेट्स

देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही, अबतक देश में 42 हज़ार 533 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं1373 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले चौबीस घंटे में 2553 नए मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक स्वस्थ होकर 11 हज़ार 707 लोग घर लौट चुके हैं.महाराष्ट्र में कोरोना के 12 हज़ार 974 मरीज, 548 मरीजों की मौत, 2000 से ज्यादा स्वस्थ. उत्तर प्रदेश में 2 हज़ार 742 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अबतक 45 मरीजों की मौत.दिल्ली में भी नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, अबतक 4500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 64 मरीजों की मौत.गुजरात में मरीजों का आंकड़ा 5400 के पार, संक्रमण की वडह से 290 मरीजों की मौत.मध्य प्रदेश में 2900 से ज्यादा संक्रमित, 165 मरीजों की मौत, स्वस्थ होने वालों की संख्या 798.राजस्थान में 2800 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, अबतक 71 मरीजों की मौत. 100 शहर 100 खबर में देखें कोरोना से जुड़ी तमाम अपडेट्स.

The spread of coronavirus is intesifing day by day. Around 42 thousand 533 hundered thirty three cases of coronavirus have been reported in the country so far. In the past 24 hours, 2553 new cases of the virus have been reported. In Rajasthan, 2800 cases of coronavirus have been reported so far. In 100 Shahar 100 Khabar, watch the latest updates on coronavirus.

Advertisement
Advertisement