देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 8 हजार 171 मरीज बढ़े. कुल 1 लाख 98 हजार 706 केस. देश में कोराना से 24 घंटे में 204 लोगों की गई जान, अब तक कुल 5 हजार 598 लोगों की मौत. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 990 नए मरीज सामने आए, दिल्ली में कोरोना के कुल 20 हजार 834 केस. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर कोरोना का टूटा कहर, अबतक 41 हजार से ज्यादा संक्रमित, 1 हजार 3 सौ 19 मरीजों ने तोड़ा दम. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना का कोहराम, अबतक 22 हजार 3 सौ से ज्यादा मरीज, 173 लोगों की मौत. गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर आवागमन जारी, गाजियाबाद से दिल्ली जाते दिखे वाहन, पुलिस के मुताबिक दिल्ली सरकार की ओर से नहीं मिला बॉर्डर सील का कोई आदेश. 100 शहर 100 खबर में देखें अन्य बड़ी खबरें.