scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में 25 हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या, 650 लोगों की गई जान

दिल्ली में 25 हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या, 650 लोगों की गई जान

दिल्ली में 24 घंटे में 22 कोरोना मरीजों की मौत, अबतक 650 लोगों की वायरस ने ली जान. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1359 नए मामले सामने आए, अबतक कुल केस 25 हजार के पार. दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों से 3 दिन में मांगा जवाब, EWS कोटे के तहत कितने मरीजों का किया इलाज , जवाब नहीं देने पर घोषित किया जाएगा डिफाल्टर. दिल्ली सरकार ने अस्पतालों के लिए जारी किया SOP, डॉक्टर और स्पेशलिस्ट 3 घंटे में तय करें मरीज का कैसे हो इलाज. अस्पताल पहुंचने के एक घंटे के भीतर मरीज को अटेंड किया जाए, उनके खाने-पीने और बेड़ का इंतजाम करने का निर्देश. हावड़ा में बीजेपी-तृणमूल में आपसी संघर्ष, कई लोग घायल. ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर , 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया. 100 शहर 100 खबर में देखें अन्य बड़ी खबरें.

he Delhi government said that 1,359 new coronavirus cases on Thursday, total number of cases is now 25,004. The death toll stands at 650. There are 14,456 active cases. Watch 100 Shahar 100 Khabar to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement