मकर संक्रांति पर प्रयागराज में उमड़ा आस्था का जनसैलाब. साधु-संतों के पहले शाही स्नान के साथ कुंभ का शंखनाद. कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में संगम तट पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़. सबसे पहले महानिवार्णी अखाड़े ने लगाई आस्था की डुबकी. निरंजनी और तपोनिधि आनंद अखाड़े के साधु-संतों ने भी संगम तट पर किया स्नान. हर हर गंगे की गूंज. मंत्रोच्चार के बीच संन्यासियों ने गंगा में लगाई डुबकी, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजा कुंभ क्षेत्र. शाही स्नान के दौरान घोड़े- पालकी में सवार दिखे संन्यासी, ढोल नगाड़ों के बीच झूमते रहे श्रद्धालु.
Millions of devotees and saints gathered at Prayagraj Kumbh Mela and participated in the Shahi Snan on Tuesday. The Naga Sadhus(warrior ascetics) performed Shahi Snan amid the chants of Har Har Mahadev at the world largest religious congregation. The festival of Makar Sankranti was celebrated with great fervour in the city. Watch this video to listen to all the news updates from all across the country.