जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu- Kashmir) ने निलंबित डीएसपी देवेंद्र (DSP Davinder Singh) सिंह को बर्खास्त करने की सिफारिश की, आतंकियों के साथ किया गया था गिरफ्तार. निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह के मेडल वापस लेने की सिफारिश की गई, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी. हिजबुल आतंकी नवीद से पूछताछ में खुलासा- लंबे समय से संपर्क में था DSP देवेंद्र सिंह. देवेंद्र सिंह के करीबी लोगों के घरों पर छापेमारी, सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर में देवेंद्र सिंह के घर से 15वीं कोर का नक्शा, साढ़े सात लाख कैश बरामद. देवेंद्र सिंह मामले में NIA के DG ने गृह सचिव से की मुलाकात, IG स्तर के अधिकारी जाएंगे कश्मीर.