scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: नहीं थम रहा चमकी बुखार का कहर, अबतक 114 बच्चों की मौत

100 शहर 100 खबर: नहीं थम रहा चमकी बुखार का कहर, अबतक 114 बच्चों की मौत

बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी है. चमकी बुखार से अबतक 114 बच्चों की मौत हो चुकी है. आज भी मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 4 बच्चों की जान गई एवं चमकी से पीड़ित 418 बच्चे अस्पताल में भर्ती. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. उन्होंने मुजफ्फरपुर के अस्पताल का दौरा तो कर लिया लेकिन चुप्पी नहीं तोड़ी. देखें 100 शहर 100 खबर में दिनभर की बड़ी खबरें.

The acute encephalitis syndrome (AES) continues to haunt Bihar. With four more deaths reported in Muzaffarpur district, the death toll has mounted to 114. Despite over 100 deaths reported in Bihar, chief minister Nitish Kumar did not say a word over the deteriorating health conditions in the state. Meanwhile, the number of children admitted to the Shri Krishna Medical College and Hospital (SKMCH) with AES are 418. Watch the top headlines here.

Advertisement
Advertisement