जूनागढ़ के मालनका इलाके में बीचोबीच टूट गया पुल, उसी वक्त गुजर रहीं 4 गाड़ियां फंसी, बाल बाल बचे लोग. लुधियाना के पॉश इलाके सिविल लाइन्स में अचानक धंसी सड़क, 20 फीट चौड़ा और 25 फीट गहरे गड्ढे को देखने उमड़ी भीड़. हादसे वाली जगह पर इलाके के पार्षद और उनके साथी ने एक शख्स की धुनाई कर दी, वीडियो हुआ वायरल. लखीमपुर खीरी में युवक ने सरेआम महिला को जड़ा थप्पड़, asp ने दिए जांच के आदेश.