scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: गुवाहाटी में भारी बारिश से धंसा पहाड़, कई गांवों में मची तबाही

100 शहर 100 खबर: गुवाहाटी में भारी बारिश से धंसा पहाड़, कई गांवों में मची तबाही

गुवाहाटी में मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ धंसने से पास के गांवों में तबाही आ गई. इस दौरान बहुत से मकान ढेर हुए और कई लोग जख्मी भी हो गए. अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में तेज बारिश के बाद कीचड़ का सैलाब आ गया तो वहीं, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की मार है. असम के डिब्रूगढ़ में बरसात ने कोहराम मचाया है. बस्तियों में घुटनों तक भरा पानी, कई जगहों पर पेड़ भी जड़ से उखड़ गए. रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ टूट कर गिर गया जिसके बाद सड़क के दोनों ओर यात्री फंसे हुए हैं. बाकी शहरों के बारे में जानने के लिए देखिए 100 शहर 100 खबर.

After heavy rainfall in Guwahati, hill eruption brings disaster in the villages nearby. Many of the houses got damaged and few people injured. In Itanagar of Arunachal Pradesh, heavy rainfall created mud sludge. While on the other hand land slide is coming in the hilly areas. Watch video to know about more cities.

Advertisement
Advertisement