कुशीनगर में सोमवार को एयरफोर्स का फाइटर प्लेन जगुआर एक देहाती इलाके के खेत में जा गिरा. गिरते ही विमान में आग लग गई और आसपास के इलाके में दहशत फेल गई. राहत की बात ये रही है कि प्लेन के क्रैश होने से पहले ही पायलट अरविंद कुमार सफलतापूर्वक विमान से निकल गये थे. एयरफोर्स ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिया है. अन्य खबरों में, हिमाचल के ऊना में अमित शाह ने कांग्रेस पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस के लिए OROP का मतलब ऑनली राहुल, ऑनली प्रियंका. अबतक की सभी बड़ी खबरों पर एक नजर के लिए देखें यह वीडियो.
An Indian Air Force Jaguar fighter aircraft was crashed in an open field triggering panic among the residents in Kushinagar district of Uttar Pradesh on Monday. The pilot, Arvind Kumar, was ejected safely. Taking cognisance of the issue a court of enquiry has been ordered. In other news, BJP chief Amit Shah lashed out at Congress in Himachal Pradesh. Taking a jibe at dynasty politics, he said in Congress OROP stand for Only Rahul Only Priyanka. Watch this video to keep a tab for all latest updates.