भारत ने चीन को दिया कड़ा संदेश, लद्दाख में सेना ने किया युद्धाभ्यास. उत्तरी कमान के कमांडरों ने लिया हिस्सा. लद्दाख सीमा की सुरक्षा में तैनात टी-90 भीष्म टैंक की परखी गई मारक क्षमता, युद्धाभ्यास में टैंक रेजिमेंट शामिल. सेना के अभियान में पैरा कमांडो भी हुए शामिल. ऊंचाई की जंग में सटीक हमला और तेज मुवमेंट की ताकत को सेना से परखा. सेना ने दिन के साथ-साथ रात की जंग के लिए भी किया युद्धाभ्यास, पैराशूट के जरिए जवानों ने रात में किया ऑपरेशन. देखिए 100 शहर 100 खबर.