गुजरात के अहमदाबाद में चल रही है भव्य जगन्नाथ यात्रा. हजारों श्रद्धालु शामिल. रथयात्रा के मौके पर गुजरात में हैं अमित शाह. गृह मंत्री बनने के बाद पहला दौरा. सुबह 4 बजे पत्नी के साथ मंदिर आए अमित शाह, भगवान जगन्नाथ-बलभद्र और सुभद्रा की उतारी आरती. गुजरात के सीएम और डिप्टी सीएम भी पहुंचे मंदिर, झाड़ू लगाकर रथ को किया रवाना. अहमदाबाद में आयोजित हो रही है 42वीं रथयात्रा, 19 किलोमीटर लंबी होगी यात्रा.
The annual Jagannath Rath Yatra began on Thursday morning. Union Home Minister Amit Shah and his wife Sonal Shah offered prayers at the 450-year-old Jagannath Temple in Ahmedabad during the Mangal Aarti, ahead of the annual Gujarat Jagannath Rath Yatra.