जेएनयू छात्रों के विरोध से दिल्ली बेहाल, संसद को घेरने निकले छात्रों ने किया जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन. दिल्ली के जोरबाग इलाके में घंटों धरने पर बैठे छात्र. पुलिस ने छात्रों को जबरन हटाया, पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शनकारी छात्रों को नहीं रोक पाई पुलिस, आधा दर्जन बैरिकेडिंग तोड़कर कैंपस से बाहर निकले छात्र. दिल्ली पुलिस के निर्देश पर डीएमआरसी ने पांच मेट्रो स्टेशन किए बंद, पीएम हाउस के नजदीक लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन भी बंद. JNU छात्रों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित हुआ. मोती बाग, हयात होटल, एम्स सफदरजंग रोड में लगा लंबा जाम. देखिए 100 शहर 100 खबर.
Jawaharlal Nehru University (JNU) students protests after their march to Parliament was stopped by Delhi Police. Students are protesting for complete fee rollback along with other demands. The clash broke out between Jawaharlal Nehru University (JNU) students and Delhi police, earlier today.