महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर सस्पेंस खत्म होने की कगार पर. एनसीपी और कांग्रेस ने तैयार कर लिया है फॉर्मूला. सूत्रों के हवाले से खबर. 5 साल के लिए शिवसेना के मुख्यमंत्री होने पर बन सकती है बात. कांग्रेस और एनसीपी से होंगे 2 डिप्टी सीएम. मंत्रिमंडल के बंटवारे पर भी डील पक्की. शिवसेना और एनसीपी के हो सकते हैं 14-14 मंत्री. कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे शामिल. सियासी एलानों को लेकर भी हो सकती है डील. शिवसेना ने मांगा है सावरकर के लिए भारत रत्न. तो कांग्रेस-एनसीपी ने रखी मुसलमानों के आरक्षण की शर्त. पवार और सोनिया गांधी अगले दो दिनों में कर सकते हैं बैठक. किसानों और युवाओं से जुड़े मुद्दे पर जोर. हिंदुत्व के मुद्दे पर कोई बात नहीं.
The Shiv Sena will get a full-term chief minister in a prospective coalition government with the Nationalist Congress Party (NCP) and the Congress, sources say. The Congress and the NCP will get to appoint one deputy chief minister each from their ranks. The Shiv Sena, the NCP and the Congress will get 14, 14, and 12 ministers, respectively.