scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: नदी में फंसी बच्चों से भरी जीप, फिर आया एक फरिश्ता

100 शहर 100 खबर: नदी में फंसी बच्चों से भरी जीप, फिर आया एक फरिश्ता

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में नदी के बीच बच्चों से भरी जीप फंस गई. जिसके बाद बच्चों को छोड़कर ड्राइवर भाग खड़ा हुआ. जीप में 20 बच्चे सवार थे. पास से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने जीप को रेस्क्यू किया. उत्तरी कन्नड़ में चार दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिस कारण डैम के गेट खोले गए. शिमोगा जिले में चारों तरफ पानी ही पानी है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. ग्रेटर नोएडा में बेटी को बुलेट चलाने के मामले ने पकड़ा तूल, दंबगों ने पिता-पुत्री को दी जान से मारने की धमकी. देखिए 100 शहर 100 खबर.

In Kangra, Himachal Pradesh, a van carrying 20 students got stuck in the flowing water. the van driver ran away leaving the children behind. Later, a tractor driver rescued the van full of children. North Kannada has been raining continuously for four days. Due to heavy rainfall the gates have of the dam has been opened. Watch 100 Shahar 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement