बिहार की धरती से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन करने वाला बताया है. सोमवार को जारी हुए कांग्रेस के घोषणापत्र में न्याय योजना को भी शामिल किया गया है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में देशद्रोह काननू खत्म करने और AFSPA में बदलाव करने का भी किया वादा किया है. वहीं बीजेपी की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र टुकड़े-टुकड़े गैंग में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दोस्तों ने तैयार किया है. साथ ही ओडिशा के कालाहांडी में पीएम मोदी ने पटनायक सरकार को घेरते हुए चिटफंड और खनन घोटाले को लेकर हमला किया.
PM Modi has made a big attack on the Congress party from Bihar. Congress manifesto is supporting the tukde tukde gang, said Modi. The Congress manifesto, which was released on Monday, also included NYAY scheme. The Congress has promised to end the treason law and change in AFSPA in its Manifesto. Same day PM Modi targeted Patnaik government in Odisha.