scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, 1 की मौत

100 शहर 100 खबर: उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, 1 की मौत

बारिश से उत्तराखंड के मैदानों में भले ही मौसम सुहावना हो गया हो, लेकिन चमोली और अल्मोड़ा में इसने कहर बरपाया. दोनों इलाकों में बादल फटने एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक लापता है. पहाड़ों पर बारिश शुरू होते ही तबाही मचनी शुरू हो गई है. उत्तराखंड के बागेश्वर में भी महज एक घंटे की बारिश ने तबाही मचा दी. बागेश्वर के कौसानी में रविवार को ऐसी बारिश हुई मानो बादल फट गया हो. रास्ते और सड़कें नालों का रूप ले चुके हैं और पानी बेहद तेज रफ्तार से बह रहा है. उफनते नदी नाले देखकर लोग दहशत में आ गए हैं. लोग यही सोच रहे हैं कि अगर पहली बारिश में ये हाल है तो आने वाले समय में बारिश से क्या हाल होगा.

At least one person killed and another missing in flash flood after cloudbursts in Almora and Chamoli districts of Uttarakhand on Sunday. According to the SDRF officials, cloudbursts were reported from Chokhatiya Khera area of Almora district and Ganga Nagar district of Chamoli district on Sunday evening. Watch this video for the latest updates.

Advertisement
Advertisement