प्याज की बढ़ी कीमतों पर संसद में कांग्रेस ने हल्ला बोला. हाथों में तख्तियां लेकर सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया. जेल से बाहर आते ही एक्शन में चिदंबरम, प्याज के दाम और अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोला. खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर चिंदबरम ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह दिशाहीन, असल में GDP सिर्फ 1.5 फीसदी. प्याज के भाव पर संसद में वित्त मंत्री के जवाब पर बवाल छिड़ गया. निर्मला ने सदन में कहा था कि हमारे घर कोई प्याज नहीं खाता, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा. देखिए 100 शहर 100 खबर.
During a debate on the steep price rise of onions in the assembly, Union Finance Minister, Nirmala Sitharaman said that she belongs to a family that does not eat much onion and garlic. On this statement of finance minister, Congress attacked the Nirmala Sitharamn and central government. Watch 100 Shahar 100 Khabar.