हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फ्लैश फल्ड में फंसे लोग- नदी पार करते वक्त अचानक बढ़ा पानी- बाल-बाल बचे लोग. ऊना में दरिया से रेत भरने के दौरान हादसा- तूफानी लहरों में डूबा ट्रैक्टर- तैरकर चालक ने बचाई जान. उत्तरकाशी के मोरी तहसील में तीन जगह बादल फटने से कोहराम- प्रशासन ने अबतक 17 शव को निकाला. उत्तराखंड पुलिस, NDRF और ITBP के जवानों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन- तीन हेलिकॉप्टर से देहरादून भेजे गए घायल. उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद हरिद्वार में बढ़ा गंगा का जलस्तर- खतरे के निशान से ऊपर बही गंगा .
In Himachal Pradesh few people stuck in flash flood. While loading truck with sand from river, truck fell in river, driver swum and saved his life. In Uttarkashi, cloud bursting at three places created devastation, 17 dead bodies have been recovered so far. Uttarakhand Police, NDRF and ITBP jawans started rescue operation. For more important updates of the day, watch video.