scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी की देश से अपील, 21 दिन तक लें 9 गरीब परिवारों की जिम्मेदारी

पीएम मोदी की देश से अपील, 21 दिन तक लें 9 गरीब परिवारों की जिम्मेदारी

कोरोना के चलते आज दो लोगों की और मौत हो गई है और इसी के साथ भारत में मरने वालों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है. तमिलनाडु में कोरोना से पहली मौत हुई, मदुरै में 54 साल के शख्स ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई. मध्य प्रदेश में भी आज हुई पहली मौत, इंदौर में एक बुजुर्ग ने तोड़ा दम. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच चुकी है.महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 122 लोग कोरोना के मरीज सामने आए हैं. केरल में भी आकंड़ा 112 तक पहुंच चुका है. देश के 7 राज्यों में कोरोना के 30 के पार केस सामने चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि नवरात्र में 21 दिन तक 9 परिवारों की जिम्मेदारी लें. 100 शहर 100 खबर में देखें अन्य बड़ी खबरें.

Amid the spread of coronavirus and lockdown, PM Narendra Modi has appealed to the nation to take the responsibility of 9 poor families for 21 days. PM Narendra Modi said that take a pledge to help 9 poor families for 21 days, it will be the true meaning of Navratri. In 100 Shahar 100 Khabar, watch the top headlines of the day.

Advertisement
Advertisement