करीब 1 घंटे के भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी उस मुद्दे पर सबसे आखिरी में आए, जिसने दिल्ली की सियासी हवा को पिछले डेढ़ महीनो से गर्म कर रखा है- शाहीन बाग और जामिया. लेकिन मोदी जब मुद्दे पर आए तो तबीयत से आए. दिल्ली में चल रहे धरने और चक्का जाम को लेकर मोदी ने नागरिकता कानून के विरोधियों को जमकर घेरा. पीएम ने दिल्ली के कड़कड़डूमा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन महज एक संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग है. मोदी ने कहा कि इसके पीछे एक ऐसी साजिश है जो राष्ट्र के सौहार्द्र को खंडित करने का इरादा रखती है. ताजा खबरों के लिए 100 शहर 100 खबर.
PM Modi on Monday broke his silence on the ongoing anti-CAA protests in Delhi's Shaheen Bagh. While addressing the crowd in Karkardooma rally, PM Modi said, be it Seelampur, Jamia or Shaheen Bagh, protests held over the past several days regarding the Citizenship Amendment Act. Is this just a coincidence? No. This is an experiment. There is politics behind this, PM Modi said. Watch the top headlines in 100 Shahar 100 Khabar.