आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा शो,10 किलोमीटर लंबा रोड शो. दोपहर तीन बजे से पीएम मोदी का रोड शो,लंका से दशाश्वमेघ घाट जाएगा काफिला, पीएम के लिए तैयार किए गए 101 स्वागत प्वाइंट, पूरे रास्ते होगी पुष्प वर्षा. बीजेपी के दिग्गज नेता होंगे रोड शो में शामिल,,नितिन गडकरी,पीयूष गोयल,सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण आएंगी नजर. मोदी के नामांकन में शामिल होंगे शामिल,नीतीश कुमार,उद्धव ठाकरे,राम विलास पासवान और बादल.
As the three phases of Lok Sabha Election 2019 have culminated, the campaigning for Phase 4 has hit a feverish pitch. Prime Minister Narendra Modi is set to hold a roadshow in Varanasi today before he files nomination for re election to the Lok Sabha seat tomorrow. Modi will visit Banaras Hindu University where he will pay tribute to BHU founder Pandit Madan Mohan Malviya.