scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: 27 मार्च को 'मिशन अयोध्या' पर प्रियंका

100 शहर 100 खबर: 27 मार्च को 'मिशन अयोध्या' पर प्रियंका

एक बार फिर यूपी के दौरे पर निकल रही हैं प्रिंयका गांधी, 27 मार्च को सुबह कैफियत एक्सप्रेस से पहुंचेगी फैजाबाद. हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद करेंगी रोड शो, साथ ही दो जगहों पर होगी नुक्कड़ सभाएं. रेल और सड़क से होगी अयोध्या की यात्रा. चौक चौराहों और दुकानों पर भी लोगों से मिलने का है कार्यक्रम. प्रियंका गांधी ने गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. किया ट्विट- चौकीदार सिर्फ अमीरों की करते हैं ड्यूटी. आशा बहनों के संघर्ष को प्रियंका के समर्थन पर सीएम योगी का ट्वीट. इस समय आशा बहनों को मिल रहे हैं 5,000 रुपए.

With Lok Sabha election round the corner, Congress general secretary Priyanka Gandhi has started the election campaign. After boat yatra, she will visit Ayodhya on March 27. She is scheduled to Nukkad Sabhas at two places during her road show. Reports suggest that she will offer prayers at Hanumangarhi temple before the road show. Watch this video for the top headlines of the day.

Advertisement
Advertisement