देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम के लैपटॉप से बरामद हुआ साजिश का पैंम्फलेट, लिखा है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान दिलाने के लिए दिल्ली में उपद्रव को तैयार हैं हजारों मुस्लिम युवा. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने किया था खुलासा. JNU के छात्र शरजील ने CAA और NRC पर गलत जानकारी के लिए तैयार की थी एक किताब. शरजील ने किताब में कश्मीर, बाबरी मस्जिद, सीएए के साथ मुसलमानों से जुड़े कई मुद्दों पर किया भड़काऊ संवाद. दिल्ली पुलिस के मुताबिक- 14 दिसंबर को मस्जिदों में छपे पर्चे बांटे जाने के बाद 15 दिसंबर को जामिया इलाके में हुई थी हिंसा. सूत्रों के मुताबिक- शरजील इमाम को जामिया हिंसा केस में भी गिरफ्तार कर सकती है पुलिस.
Jawaharlal Nehru University student Sharjeel Imam, who was arrested in a sedition case, printed pamphlets with misleading information on the Citizenship Amendment Act and National Register of Citizens, Delhi Police said on Friday. The police, which recently raided Sharjeel Imam rented house in Delhi Vasant Kunj and his parents house in Bihar, said that he distributed these misleading pamphlets in nearby mosques. The police have also identified the photocopy shop where Sharjeel printed the pamphlets.