जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे हमले की साजिश का खुलासा. सूत्रों से खबर ISI की शह पर सभी आतंकी संगठनों ने बनाया दहशतगर्दों का ग्रुप. आतंकियों की टीम को ISI ने दिया गजनवी फोर्स का नाम. सुरक्षा बलों पर IED से हमले की साजिश. आतंकियों के आत्मघाती हमले की आशंका के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया. एफएटीएफ की काली सूची से बचने के लिए पाकिस्तान का पैंतरा, मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद को टेरर फंडिंग के केस में 11 साल की सजा. हाफिज सईद को दो अलग-अलग मामलों में साढ़े 5 साल की सजा. 15 हजार का जुर्माना भी लगाया.
Jammu and Kashmir Police, on Wednesday, said that it has arrested five terrorists. The police mentioned that the arrest took place after a terrorist hideout was found. Several arms and ammunition have also been recovered from them.