scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: राफेल विवाद पर अब 'गोवा का टेप'

100 शहर 100 खबर: राफेल विवाद पर अब 'गोवा का टेप'

राफेल डील को लेकर बड़ा बवाल छिड़ा गया है. कांग्रेस ने गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे का विवादित ऑडियो टेप जारी किया है. कथित टेप में गोवा के मंत्री सीएम मनोहर पर्रिकर के बारे में बात कर रहे हैं. पर्रिकर के हवाले से कहा-राफेल की फाइल मेरे बेडरूम में है. वहीं मंत्री विश्वजीत राणे ने कथित ऑडियो टेप को फर्जी करार दिया और कहा कि टेप में उनकी आवाज नहीं. राफेल पर कथित टेप को लेकर आज संसद में भी घमासान मचा रहा. लोकसभा में राहुल गांधी ने टेप का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने गोवा के मंत्री वाला टेप सदन में सुनाने की इजाजत मांगी लेकिन स्पीकर ने इससे इनकार कर दिया.

The Lok Sabha on Wednesday witnessed high drama after Congress president Rahul Gandhi sought permission to play a purported audio tape of a Goa minister on the Rafale deal but refused to authenticate it, prompting union finance minister Arun Jaitley to accuse him speaking lies repeatedly.Initiating a discussion on the Rafale deal issue, Gandhi targeted Prime Minister Narendra Modi, claiming that he does not have guts to come to Parliament to confront questions on the issue and hides in his room.

Advertisement
Advertisement