scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- हिंदुस्तान को बांटा जा रहा है

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- हिंदुस्तान को बांटा जा रहा है

दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंचे राहुल गांधी, बृजपुरी इलाके का किया दौरा. राहुल ने पब्लिक स्कूल का भी किया दौरा, हिंसा के दौरान स्कूल में लगाई गई थी आग. फारूखिया मस्जिद पहुंचे राहुल गांधी, लोगों से हिंसा को लेकर की बातचीत. राहुल गांधी ने हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले देश की छवि को चोट, हिंदुस्तान को बांटा जा रहा है. राहुल गांधी के साथ पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल- इलाके में लोगों से की मुलाकात. भजनपुरा के पेट्रोल पंप पर भी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा, हिंसा के दौरान पेट्रोल पंप पर लगाई गई थी आग. कांग्रेस सांसद अधिर रंजन चौधरी का बीजेपी पर तंज कहा- कम से कम लोगों के बीच पहुंचे राहुल, शाह और पीएम तो बयान देने से भी बचे.

Rahul Gandhi with several other Congress leaders reached the violence hit areas of Delhi. During his visit, Rahul Gandhi and other leaders met the victims of Delhi Violence. Rahul Gandhi has targeted Modi Government over Delhi violence.Congress leader Adhir Ranjan has also taken a jibe at PM Narendra Modi and Amit Shah. Watch the video to keep a tab on other important news of the day.

Advertisement
Advertisement