सुप्रीम कोर्ट में बड़ा खुलासा- राफेल विमान सौदे के कुछ दस्तावेज गायब हुए. अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में रक्षा मंत्रालय से दस्तावेज गायब होने की बात कही. शीर्ष कोर्ट ने पूछा कि चोरी होने पर क्यों नहीं कार्रवाई की गई. राफेल डील की जांच पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की कोर्ट में दलील....कहा कोर्ट को इस मामले में संयम बरतना चाहिए. रक्षा खरीद की न्यायिक जांच नहीं हो सकती है. इससे रक्षा तैयारियों पर असर पड़ेगा. जस्टिस केएम जोसेफ ने सुनवाई के दौरान कहा कि अगर भ्रष्टाचार हुआ है, तो राफेल मामले की जांच होगी. देखिए 100 शहर 100 खबर का पूरा वीडियो.
Attorney General Venugopal told the Supreme Court that the documents related to Rafale fighter aircraft deal have been stolen from the Ministry of Defence. At this point, the chief justice Ranjan Gogoi asked Venugopal to tell what action had been taken on the theft of documents on the aircraft deal. During the hearing Attorney General apeals the Supreme Court to exercise restraint in observations on the procurement of Rafale jets. For more details, watch the full video of 100 shahar 100 khabar.