पीएम मोदी ने सेना और पूर्व सैनिकों की मौजूदगी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को देश के नाम किया. इस दौरान 17 हेलीकॉप्टरों ने स्मारक पर फूल बरसाए. आज हाथरस में पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा. असम में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ बढ़कर 145 हुआ. अस्पताल में 180 से ज्यादा लोग भर्ती. जहरीली शराब कांड पर सोनोवाल सरकार के निर्देश के बाद पूरे राज्य में ताड़तोड़ छापेमारी- 15000 लीटर अवैध शराब जब्त. देखें अब तक की बड़ी खबरे.
From PM Modi inaugurating the National War Memorial in New Delhi to Tiranga Yatra in Hathras to honour CRPF men martyred in Pulwama terror attack to the death of 145 people in Assam due to the consumption of spurious liquor, here is everything you might have missed today. Watch this video for more.