मुंबई में फिर शुरु हुई बारिश. रविवार रात की मूसलाधार बारिश के बाद शहर में समंदर जैसा मंजर. बरसात के कारण मुंबई के ज्यादातर इलाकों में कई फीट तक पानी भर गया है, सड़कों पर सैलाब उमड़ पड़ा है. नालासोपारा में भी हर तरफ भरा पानी. काम पर जाने के लिए जूझते नजर आए लोग. सायन रेलवे स्टेशन में जल जमाव के कारण पटरियां भी पानी में डूबी. देखें 100 शहर 100 खबर में दिनभर की बड़ी खबरें.
Incessant rains in Mumbai threw normal life out of gear in the Millennium City. Inundated roads, pothole menace cause inconvenience to locals. Railway tracks submerged in rain water. Also, met department predicted more rains in the city. Watch the top headlines of the day in 100 shahar 100 khabar.