scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: बांदीपुरा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 2 लश्कर आतंकी ढेर

100 शहर 100 खबर: बांदीपुरा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 2 लश्कर आतंकी ढेर

पिछले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के चार मामले सामने आए हैं जिनमें से ताजा एनकाउंटर शोपियां जिले के इमाम साहब में शुरू हुआ है. बंदीपोरा में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को ढेर किया गया है.  इसमें लश्कर का टॉप कमांडर अली भाई भी शामिल है. इसी तरह बारामूला जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. इसके अलावा शोपियां में भी एक आतंकी मारा गया है. इन चारों मुठभेड़ों में अब तक पांच आतंकवादी मारे जा चुके हैं. देखें अब तक की बड़ी खबरें.

In the last 24 hours, five militants, including two Lashkar e Taiba (LeT) militants, have been neutralised by security forces in four separate encounters in Jammu and Kashmir. Two encounters are still going on at separate places in the state. One of the militants killed in the encounter in the Hajin area on Friday was identified as Pakistan based LeT commander Ali Bhai. Watch top headlines of the day.

Advertisement
Advertisement