यूपी में रायबरेली के पास बड़ा रेल हादसा, न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी. हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत, पसरा मातम. रेल मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा, उसके मुताबिक 20 लोग हुए घायल. गंभीर रूप से घायलों को रायबरेली जिला अस्पताल भेजा गया. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक हादसे में 30 लोग हुए हैं जख्मी.
7 people died and 21 injured as 9 coaches of New Farakka Express derailed in UPs Raebareli.