यस बैंक संकट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा कि यस बैंक नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी और उनके आडडिया ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएमसी के बाद अब यस बैंक, सरकार बिलकुल नाकाम है. खस्ताहाल हुए निजी क्षेत्र के यस बैंक के बोर्ड को RBI ने किया भंग, SBI के पूर्व CFO प्रशांत कुमार के हाथ में दी कामकाज संभालने की तात्कालिक जिम्मेदारी. 100 शहर 100 खबर में देखें अन्य बड़ी खबरें.
In wake of the Yes Bank crisis after the Reserve Bank of India (RBI) placed restrictions following which its shares fell sharply, Congress leader Rahul Gandhi blamed the Narendra Modi government for destroying the economy. On Friday, Rahul Gandhi wrote on his twitter that Modi and his ideas have destroyed economy of India. Watch the video to keep a tab on other important news of the day.