100 शहर 100 खबर में खास खबरों में देखिए, त्रिची से उड़ान भरते ही एयरइंडिया का विमान दीवार से जा टकराया. ये प्लेन वाया मुंबई दुबई जाना था. वहीं, जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर में मारे गए आतंकी मन्नान वानी की अंतिम यात्रा में उमड़ा हुजूम. कुपवाड़ा में दफनाया गया मन्नान. मन्नान के जनाजे में शामिल भीड़ और सुरक्षाबलों के बीच हुआ टकराव, सुनाई दिए भारत विरोधी नारे.
Air India Plane met with an accident in Trichy. and huge crowd gathered in Mannan Wani funeral.