झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, पांच चरणों में होंगे मतदान , 23 दिसंबर को आएंगे नतीजे. बीजेपी ने इस बार झारखंड में मिशन-65 प्लस का रखा है टारगेट, सीएम रघुवर दास को दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की पूरी उम्मीद. वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी ने शुरू की शपथग्रहण की तैयारी. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में बीजेपी ने 5 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम किया बुक. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.
Dates for Jharkhand Assembly elections have been announced on Friday. Elections in the state will be held in five phases starting from November 30. Jharkhand CM Raghubar Das is confident of coming back to power in the state. In other news, BJP has begun preparations for the swearing-in ceremony of Devendra Fadnavis. As per sources, BJP has booked Wankhede stadium for November 5. Watch the top headlines in 100 Shahar 100 Khabar.