scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: चिदंबरम को तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 7 में रखने की तैयारी

100 शहर 100 खबर: चिदंबरम को तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 7 में रखने की तैयारी

INX मीडिया केस मे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 14 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. इससे पहले कोर्ट ने पी चिंदबरम के तिहाड़ ना भेजे जाने के तमाम दलिलों को खारिज करदिया. सुबह सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें अग्रिम जमानत नहीं दी थी.  पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 7 में  ऱखने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक उन्‍हें जेल में मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा.  तिहाड़ जाने से पहले पूर्व वित्त मंत्री ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा- मुझे अपनी नहीं सिर्फ अर्थव्यवस्था की चिंता है.लेटेस्‍ट न्‍यूज अपडेट के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.

The special CBI court on Thursday sent former finance minister and veteran Congress leader P Chidambaram to Tihar jail for 14 days in connection with the INX Media corruption case. Special Judge Ajay Kumar Kuhar sent Chidambaram to judicial custody till September 19. As per source, Chidambaram could be kept in barrack number 7 of Tihar with special security. For latest news update, keep watching 100 Shehar 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement