आज से जम्मू कश्मीर और लद्दाख को मिली नई पहचान, 370 खत्म होने के 86 दिन बाद दोनों बने केंद्रशासित प्रदेश. गिरिश चंद्र मुर्मू बने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल, जम्मू-कश्मीर पुलिस केंद्र के अधीन. आरके माथुर ने लद्दाख के एलजी के रूप में ली शपथ, कहा-विकास के लिए काम करना प्राथमिकता. जम्मू-कश्मीर के बंटवारे पर चीन ने जताई आपत्ति, भारत ने दिया दो टूक जवाब-दूसरे देश को टिप्पणी ने बचना चाहिए. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.
Jammu and Kashmir has been bifurcated into two Union Territories and China has raised an objection to the big move implemented by India. India has now hit back at China for trying to meddle in matters internal to India. Watch top 100 news.