scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: फिदायीन हमले की तैयारी में जैश के आतंकी, 25-30 सितंबर के बीच हमले का अलर्ट

100 शहर 100 खबर: फिदायीन हमले की तैयारी में जैश के आतंकी, 25-30 सितंबर के बीच हमले का अलर्ट

पंजाब के तरनतारन में पकड़े गए खालिस्तान आतंकी ने उगले राज. बताया- भारत में 26/11 जैसे हमले के फिराक में है ISI.पाकिस्तान ने ड्रोन से भारत में गिराई हथियारों की खेप. आतंकी का खुलासा- भारी मात्रा में पहुंचाए गए एके-47 राइफल और कारतूस.  बॉर्डर पर कड़ी चौकसी के बीच पहली बार ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी में पाकिस्तान ने किया चाइनीज मेड ड्रोन का इस्तेमाल. पंजाब में हाई अलर्ट और पाकिस्तान बॉर्डर पर भी बढ़ाई गई चौकसी. सूत्रों के मुताब‍िक, जैश-ए-मोहम्मद के 8-10 आतंकी एयरफोर्स के बेस पर कर सकते हैं फिदायीन हमला. 25-30 सितंबर के बीच हमले का अलर्ट जारी. लेटेस्‍ट न्‍यूज अपडेट के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.

Advertisement
Advertisement