जम्मू कश्मीर के पुंछ में भी बर्फबारी का दौर जारी है. मुगल रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया है. श्रीनगर में भी हर तरफ बर्फ की चादर बिछी है. फुटबॉल स्टेडियम पर भी बर्फ की परत जमी है. जम्मू कश्मीर के डोडा में भी बर्फबारी की ताजा किश्त के चलते तापमान में भारी गिरावट. हिमाचल के किन्नौर में भी मौसम की ताजा ने पूरे इलाके को अपनी आगोश में ले लिया है. देखिए 100 शहरों की 100 बड़ी खबरें.
Heavy snowfall gave people some respite from the intense cold wave but disrupted normal life in Kashmir Valley. The Jammu Srinagar National Highway has been closed for vehicular traffic due to heavy snowfall in the region.Mughal road that connects South Kashmir with Poonch and Rajouri districts of the Jammu region remained closed due to snow.