scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबर: महाराष्ट्र में एक दिन में शराब की ब‍िक्री से 11 करोड़ की कमाई

100 शहर 100 खबर: महाराष्ट्र में एक दिन में शराब की ब‍िक्री से 11 करोड़ की कमाई

देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवारा को 46 हजार के पार हो कर गई. अबतक 1583 मरीजों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में संक्रमण के 3900 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, 195 लोगों ने जान गंवाई है और 12 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है क‍ि सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय अपराध होगा. दुकानों पर 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी. महाराष्ट्र में एक दिन में करीब चार लाख लीटर शराब की ब‍िक्री दर्ज की गई है, ज‍िससे 11 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई है. देश और दुन‍िया की अहम खबरों के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.

In Day 2 of the Lockdown 3.0, India remained on edge as a record number of new coronavirus cases on Tuesday pushed the nationwide Covid-19 tally closer to the 46,000 mark and the death toll crossed 1,583 with over 195 more fatalities. The Maharashtra Excise Department on Monday informed that liquor sales worth Rs. 11 crore was recorded on the first day of the opening of liquor shops in the state under relaxations amid the nationwide extended lockdown. For latest news updates, keep watching 100 Shehar 100 Khabar.

Advertisement
Advertisement